Title | : | Danger of Aluminum Pressure Cooker / एलुमिनियम प्रेशर कुकर का खतरा - जरूरी सूचना |
Duration | : | 09:17 |
Viewed | : | 412,595 |
Published | : | 22-10-2017 |
Source | : | Youtube |
क्या आप जानते है ऐलुमिनियम के पात्रो में कुछ पकाकर खाना सबसे खतरनाक है ।
और आधुनिक विज्ञान इसको मानता हैं ।
यहाँ तक कि आयुर्वेद में भी ऐलुमिनियम के पात्र वर्जित हैं ।
जिस पात्र में खाना पकाया जाता है । उसके तत्व खाने के साथ शरीर मे चले जाते है । और क्यो कि ऐलुमिनियम भारी धातू हैं इस लिये शरीर का ऐसक्रिटा सिस्टम इसको बाहर नहीं निकल पाता । और ये अंदर ही इकठा होता रहता हैं । और बाद में t.b और किडनी फ़ेल होने का कारण बनता हैं ।
भगत सिंह ,उधम सिंह , सुभाष चंद्र बोस, जैसे जितने भी क्रतिंकारियों को अंग्रेजो ने जेल में डाला । उन सबको जानबुझ कर ऐलुमिनियम के पात्रो में खाना दिया जाता था ।
तकि वे जल्दी मर जायें |
लेकिन आजादी के 64 साल बाद भी बाक़ी कानूनो की तरह ये कानून बदला नहीं गया हैं । आज भी देशो की जेलो मे कैदियो को ऐलुमिनियम के पात्रो मे खाना दिया जाता है ।
लेकिन आज हमने अपनी इच्छा से अपने शोंक से इस परैशर कूकर को घर लाकर अपने मरने का इंतजाम खुद कर लिया हैं ।
SHARE TO YOUR FRIENDS
Scan me