Title | : | Bombay Under World : करोड़पति BAR GIRL- ठुमकों की शहज़ादी - 1 रात की कीमत 98 लाख - तरन्नुम खान |
Duration | : | 08:02 |
Viewed | : | 415,864 |
Published | : | 16-04-2019 |
Source | : | Youtube |
Bombay UnderWorld : मुंबई की करोड़पति -और - कंट्रोवर्सिअल बार गर्ल - तरन्नुम खान।
-------------------------------------------------------------------------
... कहते हैं जब अक्खा मुंबई सो - जाता है तब मुंबई के डांस बार जागते हैं। मुंबई की नाईट लाइफ का जिक्र आते ही सबसे पहले जो नाम जुबान पर आता है वो है मुंबई के डांस बार। ऐसे तिलिस्म ठिकाने जहाँ एक बार जाने के बाद वहां से निकलने का मन ही नहीं करता और बार बार वहां जाने को दिल मचलता है... इस तिलिस्मयी दुनिया में जादूगरनियां भी होती हैं, यहाँ कि बार गर्ल,... जो अपने मदमस्त कर देने वाले ठुमकों और अपनी मायावी अदाओं से कस्टमर को अपने जाल में ऐसे फांस लेती हैं कि उनकी दुनिया से निकलने का भले ही मन करे लेकिन निकलना आसान नहीं होता।
... कहते हैं कि इन डांस बारों में काम करने वाली बार गर्ल्स अपनी ख़ुशी से नहीं बल्कि मजबूरी में गैर-मर्दों के सामने अपने जिस्म की नुमाइश करती हैं,... दिल पर पत्थर रख कर अपने हुस्न को परोसती हैं। यह बात कई मायनों में सही भी है, डांस बारों में काम करने वाली ज्यादातर लड़कियां किसी ना किसी मजबूरी के चलते मुंबई की चकाचौंद के पीछे की काली दुनिया को ही अपना परिवार मानती हैं और इसी 'गन्दी' दुनिया में जीने को मजबूर हैं।
... डांस बार की दुनिया में आने के बाद कुछ बार गर्ल्स की लॉटरी भी लगी और कुछ ऐसी भी हैं जिनका जैकपॉट भी लगा । वैसे तो मुंबई की करोड़पति बार गर्ल की फेहरिस्त में दर्जनों नाम दर्ज हैं लेकिन एक बार गर्ल ऐसी भी है जिसके नाम का सिक्का इंटरनेशनल लेबल पर चलता था - इसका बार डांसर का नाम है तरन्नुम खान का।
...
...एक बार सुर्ख़ियों में आने के बाद तरन्नुम खान लाइम लाइट में आ गयी। बार की 'मंडी' में उसकी डिमांड बढ़ती गयी। यहाँ डिमांड बढ़ी वहां उसका रुताब, बैंक बैलेंस,औकात और कॉन्टैक्ट भी बढ़ते चले गए। कहते हैं कि डांसर तरन्नुम खान की कामुक अदाओं का शिकार होने के लिए खुद ही - बॉलीवुड से लेकर क्रिकेट प्लेयर्स, बुकीज,बिजनेसमैन,डायमंड मर्चेंट ,यहाँ तक की पुलिस के कुछ बड़े साहब भी दीपा बार के चक्कर काटते थे ।
... तरन्नुम खान के हाई प्रोफाइल कस्टमर्स की लिस्ट बढ़ती गयी और इनके साथ उसके गहरे संबंध और कनेक्शन भी बनते गए।तरन्नुम का दूसरी बार नाम तब सुर्ख़ियों में आया जब पुलिस ने क्रिकेट से जुड़े बड़े सट्टे सिंडिकेट का पर्दाफाश किया,..... दरअसल 29 अगस्त 2005 की सुबह इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने तरन्नुम खान को अपने जाल में जकड लिया।इनकम टैक्स रेड में उसके बंगले से 22 लाख कैश, 8 लाख के गहने और बंगले के कागज़ात बरामद हुए जिसकी कीमत उस वक़्त सवा करोड़ बतायी गयी। इनकम टैक्स की इन्वेस्टीगेशन में तरन्नुम के मोबाइल से कुछ बॉलीवुड स्टार,क्रिकेट प्लेयर और क्रिकेट बुकी के नंबर बरामद हुए। इसके बाद पूरा मामला मुंबई पुलिस को सौंप दिया गया और तरन्नुम खान के बुरे दिन शुरू हो गए।
...... तरन्नुम खान ने मार्च 2008 में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से उसके जप्त किये सामान को रिलीज़ करने की गुहार लगायी थी। मुंबई की करोड़पति बार गर्ल तरन्नुम खान ने अपने ऊपर लगे कलंक के मद्देनज़र मुंबई छोड़ दी। वो आज कहाँ है कोई नहीं जानता,लेकिन कुछ लोग इस बात का दावा जरूर करते हैं कि मुंबई की कंट्रोवर्सिअल और करोड़पति बार गर्ल तरन्नुम खान आज दुबई में दूसरे नाम से रह रही है।
Like JIA Mumbai on Facebook:
SHARE TO YOUR FRIENDS
Scan me