Title | : | लंदन में Syed Shuja का खुलासा, 2014 चुनाव में EVM हुआ था हैक. Election Commission करेगी कारवाई |
Duration | : | 04:01 |
Viewed | : | 5,396 |
Published | : | 22-01-2019 |
Source | : | Youtube |
#EVM #SyedShuja #ElectionCommission #LoksabhaElection #Biharचुनाव के दिन नजदीक आते ही एक फिर ईवीएम हैकिंग का मामला जोर पकड़ने लगा है क्रांगेस सहित अन्य विपझी दल ईवीएम हैकिंग को लेकर वर्तमान सरकार और चुनाव आयोग को कटधड़े में खड़ा कर दिया है. इस बात का खुलासा Hacker सैयद शुजा ने सोमवार को लंदन में वीडियो कॉन्फ्रेंस कर के किया उसने दावा किया कि है की 2014 लोकसभा चुनाव में ईवीएम को हैक किया गया था और उसी के दम पर बीजेपी की जीत हुई थी. दूसरी ओर भारत निर्वाचन आयोग ने कहा है कि वो जिन ईवीएम का इस्तेमाल करता है, वो पूरी तरह सुरक्षित हैं. सबसे पहले तो आप जान लिजिए ईवीएम हैकिंग पर सवाल उठाने वाला सैयद शुजा है कौन.....सैयद शुजा मुल रुप से हैदराबाद का रहने है शुजा एक साइबर सिक्योरिटी रिसर्चर है, और फिलहाल अमेरिका में नौकरी करता है. सैयद शुजा की मानें तो वो भारत में वोटिंग के लिए ईवीएम मशीन बनाने वाली टीम का हिस्सा था. शुजा के मुताबिक, वो ECIL (भारत इलेक्ट्रॉनिक्स निगम लिमिटेड) में काम करता था.
SHARE TO YOUR FRIENDS
Scan me