Title | : | Alwar में बहरोड़ MLA बलजीत यादव ने SDM का रास्ता रोका, शराब पीकर आने पर धमकाया, फिर पलटे |
Duration | : | 03:46 |
Viewed | : | 77,897 |
Published | : | 05-07-2021 |
Source | : | Youtube |
अलवर। राजस्थान केबहरोड विधायक बलजीत यादव ने आजबहरोड एसडीएम संतोष मीणा पर सोमवार को जमकर भड़ास निकाली। एसडीएम ऑफिस में ढाई घंटे बैठने और एसडीएम को मौके पर बुलाने के बाद विधायक ने जमकर खरी खोटी सुनाई। साथ ही एसडीएम मीणा पर पर शराब पीने, दलालों से काम करवाने, ऑफिस से नदारद रहने, किसानों के पहले से बैंकों में खाता होने के बावजूद निजी बैंक एयू में खाता खुलवाने के लिए दबाव बनाने जैसे गंभीर आरोप लगाए।
SHARE TO YOUR FRIENDS
Scan me